दोस्तों आज हम आपके लिए जो जानकारी लाये है वो तैलीय त्वचा के बारे में है |स्किन कई तरह की होती है मगर जब किसी की स्किन तैलीय हो तो वो बहुत ही परेशान हो जाता है क्योकि तैलीय त्वचा बार बार ऐसे लगती है जैसे टेल लगा रखा होता है और तैलीय त्वचा पर पिम्पल्स की समस्या भी जयादा होती है |और इस स्किन पर जयादा देर तक मेक उप भी नहीं ठहरता है बस हम ये कह सकते है की तैलीय त्वचा वालो को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है For More Visit https://onlyinayurveda.com
वैसे तो तैलीय त्वचा के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम व कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स उपलभ्ध होते है मगर वे इतने महंगे होते है की पहले तो खरीदने के बारे में सोचते है की ख़रीदे या नहीं लेकिन जब वे खरीद कर लगा भी लेते है तो उनका असर नाममात्र का होता है और कई बार तो इनसे बहुत जयादा साइड इफ़ेक्ट भी हो जाता है जिससे हमारी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है |
तो आइये जानते है की हमें तैलीय त्वचा को कण्ट्रोल में करने के लिए किन किन बातो का धयान रखना चाहिए और क्या क्या नुश्खे अपनाने चाहिए :-
#तैलीय त्वचा से बचने के लिए आप कॉटन को गुलाब जल में भिगो ले और इससे अपने चहरे की अच्छे से सफाई करे आपकी स्किन का आयल कुछ हद तक निकल जायेगा |
#ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप मसूर दाल को रात में ढूध में भिगो दे और सुबह इस दाल को पीसकर पेस्ट बना ले और इसे अपने फेस पर अच्छे से लगाए इससे भी आपकी स्किन का आयल धीरे धीरे कम हो जायेगा |
क्या आपको भी मांसपेशियों का दर्द सता रहा है तो अपनाये इन रामबाण उपायों को ..!! Homemade Muscle Rub Recipe for Quick Pain Relief
#आधी कटोरी दही में एक चम्मच नीबू का रस मिलाये और साथ में एक चम्मच संतरे का रस मिलकर फेस पर अच्छे से लगा ले और कुछ देर बाद अपने फेस को सादे पानी से धो दे आपके फेस का आयल निकल जायेगा |
#आप ऑयली स्किन से बचने के लिए आप कुछ नीम के पत्ते ले और थोड़ा सा टुकड़ा सूखे हुवे संतरे के छिलके का ले और इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला कर पेस्ट बना ले और इसे अपने फेस पर अच्छे से लगाए आपके फेस का आयल कम होना शुरू हो जायेगा |
#आप दो चम्मच खीरे का रस ले और इसमें कुछ बूंदे नीबू का रस मिला ले और इससे अपने चहरे पर मालिश करे और फिर सुख जाने पर ताजे पानी को फेस को धो दे |
#अपने चहरे पर ांडे का सफ़ेद वाला पार्ट पीस कर पेस्ट बना कर लगा ले और फिर बाअद में फेस को बेसन से धो दे आपके फेस का आयल निकल जायेगा |
#आप तैल्य त्वचा से छुटकारा पाने के लिए सेब व नीबू का रस बराबर मात्रा में ले और इसे अपने फेस पर दस से पंद्रह मिनट तक लगाए और फिर सादे पानी से फेस को धो दे |
दोस्तों dekha ये कितने आसान उपाय है जिन्हे अपनाकर आप तैल्य त्वचा से छुटकारा पा लगे |इसके अल्वा आप पानी जायदा मात्रा में पिए एक दिन में कम से कम आठ से दस गिलास तो जरूर पिए |इसके अल्वा आप अपने फेस को दिन में कम से कम तीन से चार बार फेस वाश या फिर सादे पानी से जरूर धोये |
चहरे को साफ़ करने के लिए एस्ट्रिजेंट से साफ़ करे |अपने फेस को साफ़ करने के लिए टिशू पेपर का इस्तेमाल करे |फेस पर पिम्पल्स निकल जाने पर आप पिम्पल्स को फोड़े नहीं |क्योकि इससे सक्रमण फैलता है |आप इस पर उबले हुवे आलू के छिलको को लगाए |
अच्छा लेख! मैंने ऑयली स्किन के लिए बहुत क्रीम का इस्तेमाल किया लेकिन किसी भी क्रीम से कभी संतुष्ट नहीं था, फिर मैंने मस्तानी ऑयली फेस क्रीम की कोशिश की। यह प्राकृतिक और बहुत प्रभावी है| आप यह ऑयली फेस क्रीम जरूर इस्तेमाल करे और आपको १०० परसेंट रिजल्ट आएगा |