Anchahe Baal Hatane ke Tarike | प्राचीन नुस्खा – बाल हमेशा के लिए हटाये | Remove hair permanently
Download Our Mobile App for See All Video and Post:-
For Video Health India Link :- http://bit.ly/2EuaRMw
For Post Only in Ayurveda Link:- http://bit.ly/2GyXOKh
दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक लाये है अनचाहे बालो को चहेरे से गायब करे सिर्फ 15 मिनटों में इन आसान उपायो से | दुनिया की हर महिला सूंदर दिखना चाहती है चाहे वो काली हो या गोरी | अगर उसके चहेरे पर अनचाहे बाल हो तो उनकी सुंदरता फीकी लगती है और ये बाल दिखने में भद्दे लगते है | वे अंदर अंदर ही कुढ़ने लगती है | वे सोचती है की हम सबसे बदसूरत लग रही है और हम इन बालो की वजह से स्त्री जैसी नहीं लग रही है | मर्दो के चहेरे पर तो बाल होना स्वाभाविक है अगर स्त्रियों के चहेरे पर हो जाये तो उन्हें परेशान तो अवश्य ही करेगे ये तो स्वाभाविक है For More Visit https://onlyinayurveda.com
अनचाहे बालो से छुटकारा पाने के लिए वे हर मुमकिन कोशिश करती है | इसके लिए कई तरह के बाजारी कॉस्मेटिक प्रयोग में लाती है | इसके लिए वे अपना कीमती समय व पैसा दोनों ही बर्बाद करती है और वे महंगे से महंगे ब्यूटी पार्लर जाकर थ्रेडिंग ,वैक्सिन्ग,ड्रीमर व क्रीम का प्रयोग करते है | इन प्रयोगों से बाल तो कुछ समय के लिए निकल जाते है मगर फिर से उग जाते है और फिर येही प्रोसेस को शुरू कर देते है | आजकल के आधुनिक युग में कई लेटेस्ट तकनीक लेजर ट्रीटमेंट व इल्क्ट्रोसिस तकनीक भी आ गए है जो बालो को हटाने का पूरी तरह का दावा करती है परन्तु असल में ये प्रभवशाली ढंग नहीं होते और जो बहुत ही दर्दनाक व महंगी प्रक्रिया है |
पथरी तो निकलेगी ही साथ में दोबारा कभी जीवन में पथरी नही बनेगी – Say Goodbye To Your Kidney Stones
अनचाहे बाल शरीर के किसी भी अंग पर हो सकते है समस्या तो ज्यादा तब आती है जब ये बाल मोटे व बड़े हो जाते है | इन बालो से उगने के कारण हर स्त्री के मन में येही सवाल उठता है की ये बाल क्यों उग जाते है | बालो के उगने के बहुत सारे कारण होते है जैसे अनुवांशिकता ,दवाइयों का गलत प्रयोग ,हार्मोन्स में असंतुलित होना ,आदि अनेक कारण हो सकते है | अगर हम इन बालो को हटाने के लिए ब्यूटी पार्लर व क्रीम को छोड़कर इनका घर पर ही इलाज संभव है अगर हम थोड़ा सा धैर्य रखे |
आज हम इस विडियो में आपके लिए कुछ घरेलू नुश्खे लाये है जोकि बहुत ही आसान है और इनका किसी तरह से भी कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है और इनका सामान बहुत ही आसानी से आपकी किचन में मिल जायेगा |
तो आइये देखते है वो कौन से उपाय है :-
# आप अनचाहे बालो से मुक्ति पाने के लिए आप कच्चे पपीते का भी प्रयोग कर सकते है | आप कच्चे पपीते को टुकड़ो में काटकर पीस ले और इस पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी को अच्छे से मिला ले और इस पेस्ट से पहले कम से कम पांच से सात मिनट चहेरे की अच्छे से मालिश करे और फिर सूखने दे |जब सुख जाये तो हाथो से रगड़ कर इस पेस्ट को उतार ले | फिर गुनगुने या साफ़ पानी से धो दे |आपको ये प्रयोग हफ्ते में दो से तीन बार करना है और लगातार एक महीने तक प्रयोग करना है |आपको इसका प्रयोग को करते हुवे थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा मगर इसका असर जरूर होता है |
# नीबू व चीनी के प्रयोग से भी अनचाहे बल्लो से आसानी से मुक्ति मिल जाएगी | इसके लिए आपको दो चम्मच चीनी व दो ही चम्मच नीबू का रस और थोड़ा सा पानी चाहिए | अब आपने नीबू के रस में चीनी मिलाकर पेस्ट बना लो अगर नीबू का रस कम पड़े तो आप पानी का प्रयोग कर सकते है | अब इस पेस्ट को चहेरे पर उस जगह लगाए जिस जगह पर बाल है कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दो और थोड़ा सा पानी लगाकर रगड़ कर उतार दो फिर गुनगुने या ताजे पानी से धो दो | इस उपाय का प्रयोग आप हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार या फिर हर रोज कर सकते हो |
# बेसन से भी आप अनचाहे बालो से मुक्ति पा सकते हो बेसन को तो चेहेरे की सुंदरता के लिए प्रयोग किया जाता है | आप तीन से चार चम्मच बेसन ले ,और आधा चम्मच हल्दी ले और एक चम्मच नीबू का रस ले थोड़ा सा साफ़ पानी इन सबको अच्छे से मिलकर गाड़ा पेस्ट बना ले | अब इस पेस्ट को फेस पर लगा ले | थोड़ा सुख जाने पर हाथो से रगड़ कर उतार दो इससे आपके चेहेरे के बाल तो हट ही जायेंगे साथ में आपके चेहेरे का निखार भी बढ़ जायेगा |
# आप अनचाहे बालो को हटाने के लिए हल्दी के पेस्ट का भी प्रयोग कर सकते है | आप तीन से चार चम्मच हल्दी ले और दो चम्मच नीबू का रस ले और थोड़ा सा साफ़ पानी इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले | इसे अपने फेस पर कम से कम बिस से पच्चीस मिनट तक लगा रहने दो और सुख जाने पर हाथो से रगड़ कर हटा दो फिर गुनगुने या साफ़ पानी से धो दो | हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाया जाता है जोकि आपके फेस पर पिम्पल्स की प्रॉब्लम को भी सॉल्व करेगा | इसका प्रयोग आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते है |
# आप अनचाहे बालो से मुक्ति पाने के लिए दलिये का भी प्रयोग कर सकते है | इसके लिए आपको चार से पांच चम्मच दलिया ,दो चम्मच शहद और थोड़ा सा ढूध पेस्ट बनाने के लिए चाहिए| आपने अब इन तीनो चीजो को अच्छे से मिक्स कर लेना है और इसे उस जगह लगा लो जहा बाल है फिर पंद्रह से बिस मिनट बाद सुख जाने पर हाथो से रगड़ कर उतार दो और फेस को गुनगुने या फिर ताजे पानी से धो दो | इसका प्रयोग आप हफ्ते में दो या तीन बार कर सकते हो | फेस सुख जाने पर आप कोई भी फेस क्रीम लगा लो |
दोस्तों ये थे अनचाहे बालो से मुक्ति पाने के देसी नुश्खे इन नुस्खों का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है अगर किसी को नीबू से किसी भी प्रकार की एलर्जी हो तो आप नीबू का प्रयोग न करे | फिर आप पानी का प्रयोग कर सकते है | इन उपायो को अपनाते समय आपको थोड़ा सा धैर्य रखना पड़ेगा पर इनका काफी असर होता है |
Buy All Products Online with This Link :-
Amazon Link :-
http://amzn.to/2DT8962
Also See this Video :-
बिच्छू घास पेरासिटामोल से भी 10 गुना तेज़, पित्त दोष, गठिया, मलेरिया, बुखार, शरीर अकड़न में अचूक औषिधि :- https://youtu.be/aGH0_q4DJ58
बुढ़ापे में भी ये पौधा आँखों की रौशनी लौटा सकता है, फैटी लिवर और आंतो को बिलकुल ठीक कर सकता है!! Link :- https://youtu.be/HKOAsP3p89E
किडनी की अचूक रामबाण दवा – सिर्फ 2 बार दवा के सेवन से मिलता है आराम..!! kidney ki sanjeevani dawa Link :- https://youtu.be/X3QfHZmTcEk
इस तेल को लगाने से दांतो का कीड़ा तुरंत निकल जायेगा बाहर!! Get Rid Of Tooth Cavity Using This Remedy Link :- https://youtu.be/EVrFhJCEago
शीशम प्रकृति काअनमोल रत्न है,जो बहुत सारी जानलेवा रोगों का रामबाण उपाय है, sheesham leaves benefits Link :- https://youtu.be/wOkHZ-qlNhI
इस से पहले के अस्पताल पहुंच जाये आप बंद कर दे इस का इस्तेमाल Crazy India की सच्ची सलाह !! Palm Oil Link :- https://youtu.be/PD7Ggy7ctVg
हरड़ आपके सभी दुःखो को हर लेगी, इसमें समाएँ गुण जो बहुत सारी जानलेवा बीमारियों का जड़ से सफाया करते है Link :- https://youtu.be/L-adp3hj7A4
———————————————————————-
Follow us on social :-
Facebook page — https://goo.gl/sgzLwk
Twitter —- https://goo.gl/1hN9RZ
Download Mobile App Health India :- https://goo.gl/txgp3K
Download Mobile App Only in Ayurveda :- https://goo.gl/eyzcBd
———————————————————————————————–
DISCLAIMER: The information given in this article is based on research. We do not claim that these are completely true and accurate, before recommending and adopting them, consult the specialist in the respective field first.
मित्रो आज आपको एक और खुशी कि बात बताना चाहेंगे कि https://onlyinayurveda.com ने अपना मोबाइल App भी बना लिया है। जिसका इस्तेमाल करके अब आप हमारी कोई भी किसी भी बीमारी से सम्बंधित पोस्ट बिना बराउजर और Facebook के कभी भी कहीं भी अपने मोबाइल पर फ्री में पढ़ सकते है। इसके लिए आप हमारे दोनो App उनके लिंक पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
Mobile App Link :-
For Video Health India Link :- http://bit.ly/2EuaRMw
For Post Only in Ayurveda Link:- http://bit.ly/2GyXOKh