दोस्तों आज हम आपके लिए जो जानकारी लाये है वो तुलसी के बीजो के बारे में है | तुलसी के बीजो यानि सब्जा को खाने के अचूक फायदे जिससे कई रोग हो जाये दूर जानिए कैसे …| तुलसी एक ऐसा पौधा है जिस घर में भी होता है वो उसे पवित्र व सुगंधित बना देता है | आयुर्वेद में हमेशा से ही रोगो को दूर करने के लिए तुलसी का प्रयोग किया जाता है |तुलसी के सेवन से मन में बुरे विचार नहीं आते है | तुलसी के पौधे पर छोटे छोटे बीज आने लगते है जिन्हे मंजरी भी कहा जाता है | जिससे हमें बहुत ही फायदे मिलते है For More Visit https://onlyinayurveda.com
जब भी ये बीज लगे पकने पर इन्हे तोड़ कर रख लेना चाहिए और सारे काले रंग के बीज को अपने पास रख लो अगर ये बीज आपको घर पर नहीं मिल रहे तो आप किसी भी पंसारी की दुकान से ले ले आसानी से मिल जायेंगे | इन्हे सब्जा भी कहा जाता है | तुलसी के पत्ते गर्म तासीर के होते है मगर सब्जा की तासीर ठंडी होती है | अगर आप सब्जा को पानी में भिगो देंगे तो ये जेली की तरह फुल जाएगी | अगर हम इस सब्जा को गर्मियों में ढूध या लस्सी के साथ खाते है तो ये हमें बेहद ठंडक पहुंचाती है | ये हमारे शरीर के पित्त सम्बन्धी रोग भी दूर करती है और पेट सम्बन्धी गड़बड़ियों को दूर करती है |
तो इस वीडियो में हम आपको बताते है की तुलसी के काले बीजो यानि सब्जा को खाने के ककया फायदे है ….
# जुकाम हो जाये छू मन्त्र – अगर आपको जुकाम हो गया है तो आप छोटी इलाइची और कम से कम सब्जा का एक चममच ले और इसे पानी में अच्छे से उबाल ले और इसमें आप चाहे तो चाय पत्ती व ढूध भी ड़ाल कर चाय बना कर पि सकते है और आप ऐसे ही चाय बनाकर दिन में चार से पांच बार बनाकर पि सकते है इससे आपके शरीर में गर्मी यानी खुश्की नहीं होगी इससे आपका जुकाम छू मन्त्र हो जायेगा |
# नपुंशकता , वीर्य की कमी को करे दूर – सब्जा को खाने से आप नपुंशकता को भी दूर कर सकते है इसके लिए आप पांच ग्राम तुलसी के बीजो को रात में सोते समय गर्म ढूध के साथ ले इससे आपको बहुत ही फायदा मिलेगा |
डॉक्टर की दवाइया भी फ़ैल हो गयी इस रस के आगे जानिए कैसे | 350 असाध्य रोगों का इलाज ये रस
# शरीर में दर्द होने पर – अगर आपका शरीर कोई जायदा काम करने की वजह से दर्द कर रहा हो तो आप तुलसी की माजरी की चाय बना कर पिए आपका शारीरिक दर्द तो दूर होगा ही साथ में बुखार ,जुकाम व खांसी में भी बहुत ही आराम मिलेगा |
# मासिक धर्म में परेशान होने पर – अगर किसी महिला को मासिक धर्म नियमित नहीं आ रहे हो या फिर जायदा ब्लीडिंग हो रही हो तो आप जिस दिन से पीरियड्स शुरू हो उस दिन से एक चम्मच मंजरी को ढूध या पानी के साथ सुबह या फिर शाम को ले | इससे आपकी मासिक धर्म में आई परेशानी दूर हो जाएगी |
# मौसमी बुखार होने पर – अगर आप को बदलते मौसम में किन्ही कारणों से बुखार हो जाये तो आप तुलसी के बीजो को पानी में उबाल ले और इसे सुबह व शाम दिन में दो बार सेवन करे इससे आपका मौसमी बुखार भी उतर जायेगा और साथ ही आपके शरीर में रक्त संचार भी सही होगा और आपका रक्त भी साफ़ हो जायेगा |
# यौन दुर्लभता – अगर किसी पुरुष में यौन दुर्लभता हो तो वो पंद्रह से बिस ग्राम तुलसी के बीज और तीस ग्राम सफेद मूसली ले और उसमे पचास ग्राम मिश्री को पीस ले और इन सबका बारीक़ चूर्ण बना ले और इसे एक कांच की शीशी में भर ले और इस चूरन का आधा चम्मच सुबह शाम गाय के ढूध के साथ सेवन करे इससे यौन दुर्बलता दूर हो जाती है |
# फेफड़ो से सम्बंधित रोग होने पर – अगर किसी को फेफड़ो से सम्बंधित रोग हो जाये तो उसे तुलसी के बीजो व पत्तो की चाय बना कर जरूर पीनी चाहिए इससे फेफड़ो से सम्बंधित रोग दूर हो जाते है |
देखा दोस्तों कैसे तुलसी के बीज हमारे शरीर को फायदा पहुंचाते है | लेकिन हमें तुलसी के प्रयोग में हमें कुछ सावधानी बरतनी चाहिए जैसे तलसी का प्रयोग करने के तुरंत बाद ढूध नहीं पीना चाहिए नहीं तो ये फायदे की बजाय नुक्सान पहुंचा देंगे और अगर तुलसी का सेवन कार्तिक के महीने में किया जाये तो ये आपको कई प्रकार के रोगो से मुक्ति दिलाने में मदद करते है |